वर्तमान में समग्र आईडी का इस्तेमाल कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले लोग, निराश्रित लोग, गरीब लोग, बुजुर्ग नागरिक, विकलांग महिला, विधवा और बेघर महिलाओं को लाभ देने के लिए किया जा रहा है, यानि यह विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद कर रही है।
मध्य प्रदेश समग्र आईडी के टोटल 2 प्रकार है, जिनके नाम परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी है। – परिवार समग्र आईडी :- पहली आई डी पारिवारिक समग्र आईडी होती है, जो की टोटल 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। – सदस्य समग्र आईडी :- दूसरी आईडी को सदस्य समग्र आईडी कहा जाता है। यह 9 अंकों की होती है। सदस्य समग्र आईडी ऐसे परिवारों के लोगों को दी जाती है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के तौर पर किया जाता है।
Fill in some text
– 10वीं की मार्कशीट – आधार कार्ड – वोटर आईडी – राशन कार्ड – पैन कार्ड – पासपोर्ट – ड्राइविंग लाइसेंस – मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र – ड्राइविंग लाइसेंस